जमशेदपुर।
जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा हॉल का सौंद्रीयकरण किया गया है. रविवार को नया हॉल श्री गुरु ग्रंथ साहेब के प्रकाश पर्व पर संगत को सुपुर्द किया गया. इस मौक़े पर श्री अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया. श्री दरबार साहेब अमृतसर के हजूरी रागी ज्ञानी रविंदरपाल सिंह ने संगत को गुरु ग्रंथ साहेब से जुड़ने के लिए उपदेशों के माध्यम से प्रेरित किया. इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, गुरदयाल सिंह टीटू समेत गुरुद्वारा हॉल के जीर्णोद्धार में सहयोग के लिए सभी का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया.