जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 3 के पास एक 7 वर्षीय छात्र नाली में बह गया, जिसे करीब 1 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया. आनन-फानन में परिवार एवं स्थानीय लोगों ने बच्चे को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिवार के लोग लोग उसे टीएमएच भी लेकर गए. मगर बच्चे को बचाया न जा सका. मिली जानकारी के अनुसार शहर में रविवार देर शाम 7 वर्षीय छात्र एग्रिको स्थित अपने आवास के पास फुटबॉल खेल रहा था. फुटबॉल नाले में बह गया, जिसे निकालने के लिए छात्र नाले में गया. मगर पानी के तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गया, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई. करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर नाले से बच्चे को बरामद किया गया और आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन तब तक उसकी जांच जा चुकी थी. सोमवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बच्चे का नाम मनप्रीत सिंह उर्फ विशाल बताया जा रहा है.