जमशेदपुर
पूरे झारखंड राज्य में मात्र जमशेदपुर में 100 वर्षों से रामलीला का जीवंत उत्सव साकची के रामलीला मैदान में मनाया जाता रहा है. सन 1922 ई में स्वर्गीय राम स्नेही मिश्रा जी के द्वारा साकची में रामलीला उत्सव के बुनियाद डाली गई थी. हिंदुस्तान उस समय गुलाम था. ब्रिटिश हुकूमत के विपरीत रामलीला उत्सव करना एक चुनौती भरा कार्य था. उस चुनौती को स्वर्गीय राम स्नेही मिश्रा ने बखूबी सामना करते हुए रामलीला को जीवित रखा. विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण रामलीला का उत्सव फीका रहा. इस वर्ष रामलीला के स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो गए. पूरे राज्य में इकलौता जमशेदपुर के साकची के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम की जीवनी का जीवंत झांकी पूरे दस दिन तक शहरवासियों के बीच मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जाता रहा है. श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के सदस्यों के साथ साथ पूरे शहर में रामलीला का 100 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली का उत्साह देखने को मिल रहा है. समिति के द्वारा पूरे साकची में विद्युत सज्जा की जाएगी सभी जगह तोरण द्वार बनाए जाएंगे. 25 सितंबर दिन रविवार को पूजा का आरंभ आतिशबाजी के साथ-साथ शोभायात्रा के साथ किया जाएगा. इस वर्ष 2000 लोगों की बैठ कर रामलीला देखने की व्यवस्था की जाएगी. 26 सितंबर को राम और रावण का जन्म का जीवंत प्रारूप रामलीला में आम लोगों को दिखलाया जाएगा. 27 सितंबर को मुनि का आगमन एवं ताड़का वध होगा. 28 सितंबर को धनुष यज्ञ एवं राम विवाह संपन्न होगा. 29 सितंबर को कैकई संवाद एवं रामजी का वनवास दिखलाया जाएगा. 30 सितंबर को माता सीता का हरण और भगवान का सुग्रीव से मिलन का कार्यक्रम होगा. 1 अक्टूबर को बाली का वध एवं लंका दहन होगा. 2 अक्टूबर को रामेश्वरम स्थापना एवं अंगद रावण का संवाद होगा. 3 अक्टूबर को अहिरावण का वध एवं लक्ष्मण को शक्ति लगेगी. 4 अक्टूबर को कुंभकरण और मेघनाथ का वध होगा तथा अंत में 5 अक्टूबर को रावण दहन एवं भगवान श्री राम का राज्याभिषेक का कार्यक्रम दिखाया जाएगा.
श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के सदस्यों ने चिंता जाहिर की है चुकी प्लैटिनम जुबली इस वर्ष मनाया जाएगा, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा रामलीला मैदान को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है. चबूतरा को तोड़ दिया गया है. तोड़ने समय जिला प्रशासन के द्वारा चबूतरा का नवनिर्माण के साथ-साथ चारदीवारी की बात की गई थी, लेकिन अभी तक कुछ भी कार्य आरंभ नहीं हो पाया, जिसके चलते जिस उत्साह और उमंग के साथ श्री श्री रामलीला उत्सव समिति ने प्लैटिनम जुबली मनाने का कार्यक्रम तय किया है. उस पर पानी फिरने की आशंका दिख रही है. आज मनोकामना मंदिर साकची में समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा को बताया और तय किया कि सोमवार के दिन उपायुक्त महोदय से मिलकर रामलीला मैदान और मंच तैयार करने की बात रखेंगे. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से रामफल मिश्रा, मनोज मिश्रा, डीपी शुक्ला, विकास सिंह, दिलीप तिवारी, शंकर लाल सिंगल, प्रदीप चौधरी, गया प्रसाद चौधरी, राम गोपाल चौधरी, अवधेश मिश्रा, अनिल चौबे, जय प्रकाश सैनी, राजेंद्र प्रसाद, जेके शर्मा, प्रकाश झा, तेज प्रसाद पांडे, मनोज तिवारी, महेंद्र नाथ पांडे, राजकुमार मिश्रा, मुख्य रूप से उपस्थित थे.