चाईबासा।
चक्रधरपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा ने साईकिलथ़ॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू थे। वहीँ इसमें भाग लेने वालों में नवभारत स्कुल के विद्यार्थी व शिक्षक, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, रेल अधिकारी, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी व अन्य बच्चे शामिल थे।
चक्रधरपुर स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने से डीआरएम (DRM) ने हरी झंडी दिखाकर साईकिलथ़ॉन में शामिल लोगों को रवाना किया गया। साईकिलथोन रेल मुख्यालय, चिल्ड्रेन पार्क, ड्राइवर्स कॉलोनी, न्यू ग्रीन क्लब, पी ब्लॉक, केंद्रीय विद्यालय, आरई कॉलोनी,, बर्टन लेक, पांच मोड़ होते हुए वापस स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान डीआरएम(DRM) ने साईकिलथोन में भाग लेने वालों का हौसला बढ़ाया और फिटनेस का डोज, आधा घंटा हर रोज का नारा देते हुए सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व व्यायाम करने की अपील की।
मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह सभी ने तालियाँ बजाकर अभिवादन किया. क्योंकि रेल मंडल के बड़े पड़ पर रहते हुए भी ओंकार सिंह रोजाना सैकड़ों किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहते हैं. इस कार्यक्रम में रेल अधिकारी सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन एनके मीणा, मारवाड़ी युवा मंच के अवध खिरवाल, नितीश भगेरिया, प्रदीप भगेरिया आदि मौजूद थे.