जमशेदपुर : बागबेड़ा-गोविंदपुर वृहत जलापूर्ति योजना के तहत परसूडीह के गदड़ा ईलाके में भी पाइप लाइन को बिछाकर स्थानीय लोगों को पानी देने का काम किया गया है, लेकिन पाइप लाइन का पानी जगह-जगह से लीक होने के कारण पानी सड़क पर ही बहता है। इससे सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। इस तरह की समस्या गोविंदपुर-रूगड़़ीडीह मेन रोड की भी है। सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर क्राइम चेक आरगेनाइजेशन और सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पीएचइडी विभाग के एसडीओ से मिला। पूरी बात सुनने के बाद एसडीओ ने कहा कि सड़क का टेंडर निकाला जाएगा। इसके लिए अभी समय लग सकता है। क्राइम चेक आरगेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष राजेश सामंत ने कहा कि इस दिशा में शीघ्र पहल करनेकी जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजा कालिंदी, सपन करूआ, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार, शत्रुध्न शर्मा, विवेक गुप्ता, विश्वजीत भगत, बिरजू पात्रो आदि शामिल थे।