जमशेदपुर।
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ईचढ़ा पंचायत भवन में विगत 17 से 22 अगस्त की रात के बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने भवन का ताला काटकर पंचायत भवन से सोलर प्लेट, बैटरी, इनवर्टर, लाइट की चोरी कर ली थी. जादूगोड़ा पुलिस ने चोरी की इस घटना का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में भानु मुर्मू, पातर बोदरा उर्फ टुन्नी बोदरा, धीरेंद्र बोदरा तीनों कुलमादा टोला जोबड़ा, धर्मेंद्र प्रसाद उर्फ मामू तेतुलडांगा, गुरुचरण सुंडी बड़ा झरना झील और मानकी जारिका बलिया गुड़ा शामिल हैं. ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूनायात के निर्देश पर डीएसपी मुसाबनी ने कांड का उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया था, जिसका नेतृत्व जादूगोड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सोलर प्लेट, दो बैटरी, सीलिंग पंखा, एक स्ट्रीट लाइट, इनवर्टर एक, चोरी करने का उपकरण, चार चक्का टेंपो, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इन वाहनों से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम के अलावा जादूगोड़ा के पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा, आशीष कुमार जायसवाल, सहायक अवर निरीक्षक सलीम आलम, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार राय, भरत किशोर महतो, शशि शेखर शर्मा, आरक्षी नंद गोपाल उपाध्याय, धनंजय राम आदि शामिल थे