चरणजीत सिंह
जमशेदपुर,
निजी दौरे पर लौहनगरी आये राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने दुमका की अंकिता हत्याकांड पर सरकार को खूब खरी- खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा एक तरफ राज्य की बेटी जिंदगी और मौत से तड़प रही थी, दूसरी तरफ सरकार सत्ता बचाने के लिए पिकनिक पर गई हुई थी.उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे ट्वीट कर इंसाफ मांगते भी नहीं नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें तुष्टिकरण की राजनीति करनी है, यदि उनका बस चले तो देश को गजवा-ए-हिन्द बना डालेंगे. उन्होंने राज्य में अस्थिरता के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने अपनी गलती से सरकार को फंसा दिया है. इसमें विपक्ष की कोई भूमिका नहीं है. विपक्ष अपना काम कर रही है. विपक्ष का काम ही सवाल उठाना है. जरूरत पड़ी तो कोर्ट तक जाएंगे. पूर्व मंत्री निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में उक्त बातें कहीं.