जमशेदपुर।
गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन शीशम रोड में सोमवार को छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई, जिसके बाद बस्ती में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. उसके बाद अधिकारियों ने गोलमुरी थाना को मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. जानकारी के अनुसार शीशम रोड में रहने वाले राजू प्रधान के घर में पड़ोसी सुरेन्द्र सिंह के बेटे लाल बाबू सिंह और मुन्ना सिंह गलत नजर रखते थे. इसका विरोध करने पर राजू की इन लोगों ने पिटाई कर दी. मारपीट करने में अमित सिंह व दिलीप सिंह भी शामिल थे. बीच बचाव में आई राजू प्रधान की मां और बहन को भी युवकों ने नहीं बख्शा. घटना के बाद घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में किया गया. इसके बाद पीड़ित गोलमुरी थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई है. एक पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. छेड़खानी का भी आरोप है. मामले की जांच की जा रही है.