जमशेदपुर : भाजपा नेता अंकित आनंद के साथ 10 अक्तूबर को मारपीट की घटना घटी थी। घटना के बाद उन्होंने पहले थाने में लिखित शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष को पहला पक्ष बनाकर मामला दर्ज कर लिया था। इसकी जानकारी अंकित आनंद को मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत 4 नवंबर को राज्य के CM हेमंत सोरेन से की थी। सीएम ने मामले को लेकर डीआईजी को जांच करके 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इधर अंकित आनंद को गुरुवार को ही राज्य पुलिस सेवा प्राधिकार की ओर से चिट्ठी मिली है। चिट्ठिी में कहा गया है कि पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीआइजी को सौंपा गया है। वे 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देंगे। उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा और टेल्को थानेदार पर कार्रवाई होगी।