जमशेदपुर। यूनियन एएमसी ने आज यूनियन रिटायरमेंट फंड के लॉन्च की घोषणा की। यह असीमित अवधि के लिए रिटायरमेंट समाधान उपलब्ध कराने वाली योजना है, जिसमें लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र तक (इनमें से जो भी पहले हो) होता है। यूनियन रिटायरमेंट फंड (योजना) का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) का शुभारंभ 1 सितंबर, 2022 गुरूवार को होगा, और इसका समापन 15 सितंबर, 2022 गुरूवार को होगा। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में निवेश किया जा सकता है। आवंटन की तारीख 22 सितंबर, 2022 गुरूवार को निर्धारित की गई है और यह योजना आगे की बिक्री और पुनर्खरीद के लिए 29 सितंबर, 2022 को फिर से खुलेगी। यह योजना एस एण्डपी बीएसएफ 500 इंडेक्स (टीआरआई) के समक्ष बेंचमार्क है तथा इसका प्रबंधन विनय पहाड़िया और संजय बेम्बलकर द्वारा किया जाएगा। इस योजना के बारे में जी. प्रदीपकुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), यूनियन एएमसी ने बताया कि यूनियन रिटायरमेंट फंड सिर्फ एनएफओ नहीं है। यह एक ऐसा बिगुल है जो वित्तीय योजना के साथ महत्वाकांक्षी योजना के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सभी हितधारकों के बीच गंभीर आत्मनिरीक्षण की मांग करता है। नवीनीकरण योजना दर्शाती है कि अनुशासित तरीके से आजादी का आनंद लेने के लिए किस तरह सावधानीपूर्वक योजना बनाई जाती है। यह सिर्फ पैसे जमा करने की कोशिश करने या धन जमा करने की योजना से कहीं बढ़कर है।