जमशेदपुर।
जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू और महासचिव नसीम अंसारी के नेतृत्व में जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने साकची बाजार के प्रवेश द्वार पर होमगार्ड जवान व आभूषण व्यापारी संदीप बर्मन व अरुण बर्मन के बीच हुई घटना पर दुख प्रकट किया.प्रतिनिधियों ने कहा कि 28 अगस्त को साकची बाजार के प्रवेश द्वार पर जेएनएसी के द्वारा दोपहिया वाहन प्रवेश पर रोक के लिए होमगार्ड जवान को तैनात किया गया है. इसी संदर्भ में साकची बाजार डालडा लाइन स्थित आभूषण ज्वेलर्स सह रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव संदीप बर्मन एवं उनके छोटे भाई अरुण बर्मन सुबह अपनी दुकान खोलने साकची बाजार आ रहे थे. तभी साकची बाजार के प्रवेश द्वार पर तैनात होमगार्ड के जवान उन दोनों व्यक्ति से पास की मांग की, जबकि अभी तक पास का कोई प्रावधान जेएनएसी द्वारा नहीं किया गया है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गई थी, जिस पर हम लोगों ने खेद प्रकट किया इसके बावजूद पुलिस द्वारा गैर जमानती धारा लगाकर उन दोनों को जेल भेज दिया गया है. हरविंदर सिंह मंटू एवं नसीम अंसारी ने कहा कि संदीप वर्मा एवं अरुण वर्णन एक व्यवसायी हैं तथा रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन का जिम्मेदार पदाधिकारी हैं. इसके अतिरिक्त समाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं. उनका इरादा कहीं से भी प्रशासन के खिलाफ अनैतिक कार्य हेतु नहीं था. दुकानदारों को विश्वास में लिए बिना बाजार के व्यवस्था में रोज रोज हो रहे बदलाव को लेकर बाजार के दुकानदार मानसिक रूप से परेशान हैं, जिसके परिणाम स्वरुप यह घटना घटी है. वरीय पुलिस अधीक्षक से एसोसिएशन ने मांग की है कि संदीप बर्मन एवं अरुण बर्मन के प्रति नरमी बरतते हुए जल्द से जल्द उचित न्याय प्रदान किया जाए. दोनों को जेल से रिहा कराने में सहयोग के लिए आग्रह भी किया गया. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की निश्चित रूप से न्याय होगा और हर तरह से सहयोग का अश्वासन भी दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मनजीत सिंह, सोमनाथ तिवारी, राजेश गुप्ता, रॉकी सिंह, गोपाल रॉय, नीतीश कुमार, पिंटू सिंह, गुलाम अली, एवं अन्य लोग शामिल थे.