चाईबासा: चाईबासा के गुदड़ी बांदु गांव की पहाड़ी में जिला पुलिस बल और सीारपीएफ बटालियन के सौदे कैंप और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। घंटों चली मुठभेड़ में पुलिस फोर्स ने एक उग्रवादी को मार गिराया, जबकि दूसरा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच बाकी के उग्रवादी फरार होने में सफल रहे। इसमें से मृत का नाम सोनू कुमार है जो बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। गिरफ्तार पीएलएफआई का नाम पुलिस ने फूलचंद मुंडा बताया है। यह रांची लापुंग जिला का रहने वाला है। गुदड़ी का इलाका खुंटी जिले में पड़ता है। यह पूरी तरह से नक्सल प्रभावित इलाका है।
ये हुआ बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 पिस्टल, 7 मैंगजीन, 49 पीस जिंदा कारतूस, 16 पीस खोखा, 5 पीस वाकी-टॉकी, 27 पीस मोबाइल, 10 पीस पिट्ठू, 4 पीस कंबल, 4 पीस चटाई, 4 मोटरसाइकिल, पीएलएफआई चंदा रसीद, लेटर पैड, डायरी आदि बरामद किया गया है।