जमशेदपुर।
सीतारामडेरा के एग्रीको में गत 29 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण नाले में बह जाने से 7 वर्षीय मनमीत सिंह नामक युवक की मृत्यु हो गई थी. उस बच्चे का बुधवार को तीन दिन बाद सिख रीति रिवाज से स्वर्णरेखा घाट मानगो में दाह संस्कार कर दिया गया. सुबह 10:00 बजे एग्रीको स्थित आवास से जब मनमीत को नहला कर तैयार कर सर में पगड़ी बांधी जा रही थी. उस समय बच्चे के पिता मलकीत सिंह, माता एवं दादा-दादी की हालत देखकर वहां इकट्ठे हुए लोगों में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसके आंख के आंसू ना निकले हो. बच्चे की शव यात्रा में समाज के प्रमुख झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह सेमे, गुरमुख सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुखदेव सिंह बिट्टू, इकबाल सिंह एवं कई अन्य सैकड़ों लोग शामिल थे. समाज के प्रमुख लोगों ने बच्चे को शाल ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी.