जमशेदपुर
मानगो में आजादनगर के वारिस कॉलोनी के रहने वाला 27 वर्षीय सरफराज आलम की काम के दौरान तीन मंजिला से गिर कर मौत हो गई है. सरफराज चेपापुल के पास शमीम कसाई के घर पर तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सरफराज आलम को घायल अवस्था में पहले एमजीएम और फिर टीएमएच में भर्ती कराया. टीएमएच की इमरजेंसी में उसका इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान सरफराज आलम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से सरफराज आलम के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. सरफरार के दूरे के भाई परवेज ने बताया कि सरफराज आलम शमीम कसाई के यहां पुट्टी का काम कर रहा था. तभी यह घटना घटी. सरफराज के पिता बीमार रहते हैं. घर में यही एक कमाने वाला था. सरफराज की मां और पिता वारिस कॉलोनी में किराए के घर में रहते हैं. परिजनों की मांग है कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच करें और शमीम कसाई से 10 लाख रुपए का मुआवजा वृद्ध माता पिता को दिलाए ताकि उनकी आगे की जिंदगी आराम से कट सके.