जमशेदपुर
जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी में श्री श्री दुर्गा काली पूजा कमेटी के द्वारा बुधवार को दुर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन किया गया और आज से श्री गणेश करते हुए कॉलोनी वासियों के सहयोग राशि जमा करने के लिए कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस बार कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी, सचिव अभिषेक परमार और कोषाध्यक्ष एसएन पाल की देखरेख में 2022–23 का दुर्गा पूजा किया जा रहा है, दुर्गा पूजा 10 दिन का आयोजित किया जायेगा. कलश स्थापना से पूजा अर्चना किया जाता है. यहां कॉलोनी के महिलाओं द्वारा डिमना लेक से जल लाया जाता है और हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है. छोटे बच्चे के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. कोई नाचता है, कोई गाता है, कोई कविता सुनाता है छोटे बच्चों द्वारा रामायण महाभारत के ऊपर नाटक की प्रस्तुति भी दी जाएगी. कॉलोनी के महिला द्वारा डांडिया और भी रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है. सप्तमी अष्टमी नवमी में भोग वितरण एवं विजयदशमी को विजय मिलन का आयोजन होगा, जिसमें कॉलोनी वासी हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों ने एक साथ मिलकर इस पर्व को सफल बनाते हैं. आज के दौर में पूरे देश, राज्य एवं शहर वासियों के लिए एक मिसाल के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है. मुख्य रूप से सहयोगी के रुप में श्रीकांत मेहता, पुष्पेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, अजय जी, गोपाल यादव, पांडे जी,दुर्गा राव, नरेश सिंह, पूरन सिंह, शैंकी, गोल्डी, आशुतोष, अभिषेक मिश्रा, अभिलाष, खेतान, मुनेंद्र यादव, विपिन शर्मा, सुशील सिंह, ईश्वर चंद शर्मा, टीपी सिंह, मुकुल सिंह, स्वदेश प्रमाणिक, दीपाली प्रमाणिक, माधुरी सिंह, माधुरी शुक्ला, संगीता, रीना सिंह, सुलोचना आदि सहयोग में लगे हुए हैं.