चरणजीत सिंह
जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे स्टेशन में यात्रियों के रंगमंच के लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन द्वारा सेल्फी प्वाइंट तैयार बनाया जाएगा. आई लव टाटानगर का यह साइन बोर्ड यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके सामने यात्री अपनी सेल्फी ले सकेंगे और उन तस्वीरों को यादगार के तौर पर संजो कर रखेंगे. वैसे तो यह प्रोजेक्ट पिछले कई दिनों से अधर में पड़ा हुआ था, लेकिन गुरुवार को इस पर लगी अड़चनें साफ हो गई है. रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह योजना धरातल पर उतारे जाने के लिए रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट से करार किया गया है. रोटरी क्लब योजना को मूर्त रुप देने के लिए कार्य में जुट गई है.
क्लब की एक पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 15 सितंबर तक प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारते हुए इसे रेल यात्रियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. योजना के मुताबिक टाटानगर स्टेशन की मेन एंट्री में यह साइन बोर्ड लगाया जाएगा. इसमें आकर्षक सजावट की जाएगी, जो कि यात्रियों की टाटानगर यात्रा को खास बनाएगी. इसके अलावा सोने का अंडा देने वाली मुर्गी के लिए विख्यात चक्रधरपुर रेल मंडल का ध्यान चाईबासा सेक्शन पर भी है. वहां भी यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. टाटानगर के साथ-साथ आई लव चाईबासा का बोर्ड भी यात्रियों के पल को खास करने के लिए रोटरी क्लब आफ चाईबासा के द्वारा लगाया भी चाईबासा स्टेशन में भी लगाया जाएगा. रेलवे ने दोनों स्टेशनों में शुरु होने वाले प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन में अभी पहले इलेक्ट्रिक इंजन को रेलवे द्वारा सेल्फी प्वाइंट के रुप में स्थापित किया गया था.