चाईबासा।
यूँ तो चक्रधरपुर छोटा सा शहर है लेकिन यहाँ फैशन के प्रति भी लोगों का रुझान अब बढ़ने लगा है. दिल्ली एनसीआर के जाने-माने फैशन शो लावी स्टाइल प्रोडक्शन के द्वारा विगत 27 अगस्त को गाजियाबाद के द रॉयल पैलेस में शाइनिंग स्टार इंडिया सीजन 3 का आयोजन किया गया था. जिसमें चक्रधरपुर के बाल कलाकार ईशल आमना, ईशान उपाध्याय और युवा कलाकार पीयूष साव फ़र्स्ट रैंक लाकर विजेता घोषित हुए. चक्रधरपुर के बच्चे व युवा जिस तरह दुसरे राज्यों में भी फैशन शो में डंका बजा रहे हैं उससे विजेताओं के परिवारवालों के अलावे चक्रधरपुर वासियों में खुशी की लहर है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईशान के पिता किशन बहादुर ने बताया कि बाल एवं युवा कलाकारों ने अपने रैम्प वॉक से सभी का मन मोह लिया. जिसमें ईशल व ईशान मिस्टर एंड मिस किड्स शाइनिंग स्टार सीजन -3 के शोज टॉपर बने. जबकि युवा कलाकार पियूष साव मिस्टर शाइनिंग स्टार सीजन -3 के विजेता घोषित हुए. इस फैशन शो में देश के विभिन्न राज्य दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई ,जयपुर ,बिहर,ओड़िशा के अलावा कई अन्य राज्यों से 200 से भी अधिक बाल एवं युवा कलाकारों ने भाग लिया था. जिसमें 130 फैशन मॉडल, 20 ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट, 20 डांस प्रतिभागी, 30 मेकअप आर्टिस्ट शामिल थे.
जिसमें विजेता प्रतिभागियों को आइफ़ा ट्रोफ़ी, पोर्टफोलियो , गिफ्ट हैंपर्स , सर्टिफिकेट के अलावा कई उपहार देकर सम्मानित किया गया. चक्रधरपुर लौटने पर विजेताओं में और उनके परिवार वालों में ख़ुशी है. फैशन में भी बच्चे अब अपना कैरियर देखने लगे हैं. चक्रधरपुर के बच्चों में छुपी फैशन प्रतिभा को कैसे निखारा जाए इसको लेकर भी मंथन होने लगा है.