चरणजीत सिंह, जमशेदपुर
यदि आप टाटानगर रेलवे स्टेशन में जा रहे हैं और आपकी ट्रेन लेट चल रही है. ऐसे में आप टाटानगर रेलवे स्टेशन में आराम करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित पार्सल के सामने फर्स्ट क्लास महिला व पुरुष वेटिंग हॉल और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का निजीकरण कर दिया है. वेटिंग हॉल का निजीकरण करने के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला था. सबसे अधिक बोली लगाकर 27 लाख में इसे हासिल किया है. इसके तहत पांच सालों के लिए अब प्राइवेट ठेकेदार एसी वेटिंग हॉल और सेकेंड क्लास प्रतीक्षालय का नए सिरे से रिनोवेशन करने के बाद उसका संचालन करेगा. रेलवे की ओर से ठेकेदार को 15 दिनों के अंदर टेंडर शुल्क जमा करने को कहा गया है. शुल्क जमा होने के साथ ही निजी ठेकेदार को यह हैंडओवर कर दिया जाएगा, जिसके बाद उसे म़डल लुक देते हुए तैयार किया जाएगा. उसके बाद कोई भी यात्री यहां आराम करेगा तो उसे शुल्क देना होगा. शुल्क का मापदंड रेलवे जल्द ही सार्वजनिक करेगी. मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन में पैसेंजर सर्विस में पांच एटीवीएम, पार्सल लोडिंग अनलोडिंग, साफ-सफाई, रेलवे पार्किग निजी फार्म संचालित कर रही है.