जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम के पटमदा थाना क्षेत्र के धुसरा गांव स्थित मुरारी कुमार के फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से तीन मोटर की चोरी शुक्रवार को दिनदहाड़े कर ली गई. प्लांट के मालिक मुरारी कुमार ने बताया कि कोरोना काल के बाद से लगातार प्लांट बंद था और प्लांट की देखभाल बगल के ही रहने वाले धुसरा निवासी सालखन सोरेन करते थे. रात के वक्त प्लांट में स्थित एक कमरे में रहकर पहरेदारी करते थे, लेकिन चोरों ने आश्चर्यजनक ढंग से टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के किनारे स्थित प्लांट से चोरी करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस संबंध में मुरारी कुमार ने बताया कि उसका मुंशी सालखन सुबह से अपने धान खेत में काम करने के लिए गया हुआ था. दोपहर को घर लौटने पर दूर से देखा कि मशीन से तेल निकल रहा है. सामने जाने पर पता चला कि मशीन का तीन मोटर गायब है. उसकी अनुमानित मूल्य लाखों में है. सूचना पाकर पहुंचे पटमदा थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताते हैं कि पिछले करीब तीन माह पूर्व इसी बंद प्लांट से तार व एक मोबाइल की चोरी कर ली गई थी. अब तक उस मामले में भी खुलासा नहीं हुआ कि दुबारा प्लांट में चोरी की घटना हो गई.