चक्रधरपुर : रेल मंडल में साऊथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा शनिवार को साइकिलोथोन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को कोरोना काल में भी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। फिटनेस का डोज हर रोज का मंत्र लेकर इस साइकिलोथोन की शुरुआत रेलवे चिल्ड्रेन पार्क से की गयी। चिल्ड्रेन पार्क से डीआरएम आवास, आरपीएफ बैरक, स्टेशन, रेल मंडल कार्यालय, होते हुए इस साइकिलोथोन का सेरसा स्टेडियम में समापन हुआ।
इसमें भाग लेने वालों का डीआरएम विजय कुमार साहू ने सभी की हौसला अफजाई की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना काल में लोगों की सेहत पर तो बुरा असर तो पड़ ही रहा है साथ ही साथ मानसिक रूप से भी लोग कमजोर हो रहे हैं। ऐसे समय में तन और मन को मजबूत करने की जरुरत है. सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन कर हम शारीरिक रूप से फिट रहने के उपाय का अनुसरण करेंगे तो मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे। कोरोना काल में एहतियात बरत कर ही हम कोरोना से लड़ सकते हैं। उन्होंने साइकिलोथोन के सफल आयोजन के लिए आयोजकों का भी धन्यवाद किया। इसमें मुख्य रूप से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, रेल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह, डीईईएन कोर्डिनेशन अनूप पटेल, वरीय संरक्षा अधिकारी एके अग्रवाला सहित रेलवे के अन्य अधिकारी कर्मचारी व चक्रधरपुर शहरवासी शामिल हुए।