चरणजीत सिंह, जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में गत 27 जुलाई की रात बारीडीह के विकास दुबे की हत्या हो गई थी. घटना को लगभग सवा माह बीत चुके हैं. उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, मृतक विकास की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रेल पुलिस को मिल गई है. उसमें अधिक रक्त बहाव होने के कारण विकास की मौत का कारण बताया गया है. ऐसे में रेल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दोबारा खांगलवाने की तैयारी कर रही है. रेल एसपी ऋषभ कुमार झा ने इनसाइड झारखंड न्यूज को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच मेडिकल बोर्ड से कराये जाने को लेकर डीसी से मांग की जाएगी, तांकि जल्द से जल्द मामले में चार्जशिट तैयार की जा सके. उन्होंने बताया की उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि रेलवे पार्किंग क्षेत्र में 27 जुलाई की देर रात करीब डेढ़ बजे पार्किंग में बारीडीह के बागुनहातु निवासी विकास कुमार दुबे (26 वर्षीय) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. घटनास्थल के समीप मृतक का काफी खून फैला हुआ था.
मृतक की शिनाख्त जेब में रखे आधार कार्ड से हुई. इस घटना के बाद रेल पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाल रही है. टाटा रेल पुलिस जब मृतक के अाधार कार्ड पर दर्ज पता पर पहुंची, तब वर्षों पहले घर खाली कर दूसरे स्थान पर चले जाने का जानकारी मिली.
क्या है मामला
टाटा रेल पुलिस के मुताबिक, बीती रात पार्किंग में तीन युवकों के साथ विकास कुमार दुबे आया था. घटनास्थल के समीप ताश, शराब की बोतल, ग्लास आदि फेंका हुआ मिला. आशंका है कि रात के समय विकास समेत तीन पार्किंग एरिया में जुआ खेलने एवं शराब पीया और किसी बात पर विवाद होने पर आपस में मारपीट हुई. दौड़ाकर पीटा भी गया. लहुलुहान स्थिति में पार्किंग के एक कोने में बेसुध हालत में पड़ा मिला.
MGM अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध पड़े युवक को पहले टाटा रेल अस्पताल और फिर एमजीएम अस्पताल पहुंचा. एमजीएम में डॉक्टर ने विकास कुमार दुबे के मृत्यु हो जाने की पुष्टि की.