जमशेदपुर।
मानगो गांधी मैदान में लगभग दो सौ दैनिक सब्जी विक्रेता ढाई वर्षों से प्रतिदिन सब्जी बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करते आ रहे हैं. कोविड-19 के समय जिला प्रशासन ने सभी सब्जी विक्रेताओं को गांधी मैदान में सब्जी बिक्री करने का आदेश दिया था. तब से ये दुकानदार वहां सब्जी बेचते आ रहे हैं. अचानक रविवार को भोंपु बजाकर गांधी मैदान को खाली करने का आदेश मानगो नगर निगम के द्वारा जारी किया गया. रोजगार छिन जाने के डर से सब्जी विक्रेताओं ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि हम सभी दुकानदार को पूर्व में कभी सूचना दुकान हटाने के लिए नहीं दी गई. अचानक त्यौहार के समय भोंपु बजाकर दुकान हटाने को कहा जा रहा है. हम सभी दुकानदार कहां जाएंगे समझ में नहीं आ रहा है. दुकानदारों ने कहा पहले हम सभी डिवाइडर के बीचो बीच एवं सड़क के किनारे सब्जी बेचा करते थे. जिला प्रशासन के आदेश से ही हम सभी गांधी मैदान में अपना दुकान लगा रहे हैं. कोविड-19 में कई लोगों का रोजगार चला गया, जिससे वे सब्जी बेचकर ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यालय में सब्जी विक्रेताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन कर कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर इन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया उपायुक्त का आदेश है मैदान का सौंदर्यीकरण होगा, इसलिए मैदान को खाली करना है. इसके साथ ही अगल-बगल मैदान के रहने वाले लोग भी मैदान को खाली कराने के लिए दबाव बना रहे हैं. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को दुकानदारों ने बताया कि आज सुबह अगल-बगल के नौजवान आकर दुकान तोड़फोड़ कर रहे थे और दुकान हटाने की बात कर रहे थे. विकास सिंह जब गांधी मैदान पहुंचे वहां में वें युवक भी खड़े थे, जो दुकान तोड़ रहे थे. युवकों ने कहा कि हम मैदान में खेल नहीं पा रहे हैं. मैदान में गंदगी हो रही है. विकास सिंह ने कहा कि आप कानून हाथ में ना लें. आप जबरन किसी को भगा नहीं सकते हैं. आप अपनी शिकायत जिला प्रशासन को कीजिए जो कार्रवाई करनी होगी जिला प्रशासन करेगा. विकास सिंह ने जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि पहले गरीब दुकानदारों को कहीं सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाए. इसके बाद ही इन्हें उजाड़ा जाना चाहिए. चुकीं इनके परिवार का भरण पोषण इसी दुकान से सब्जी बेचकर चलता है. विकास सिंह ने कहा इन्हें राज्य सरकार के द्वारा स्ट्रीट वेंडर कार्ड बना कर दिया गया है. उसी वेंडर कार्ड के आधार में कई दुकानदारों ने लघु ऋण भी सरकार से लिया है. ऐसे में अचानक भगा देना कहां का न्याय है. विकास सिंह ने दुकानदारों के साथ उपायुक्त से मिलने की बात कही. मानगो नगर निगम के कार्यालय में प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से विकास सिंह, जीतू गुप्ता, अजय लोहार, संदीप शर्मा, राम सिंह कुशवाह, कृष्णा प्रमाणिक, सुनील प्रमाणिक, दीपक कुमार, शंभू पोद्दार, रूपेश कुमार, बबलू पोद्दार ,कैलाश पाल, गणेश प्रसाद, तारक पाल, विनोद पाल, देवांति देवी, राकेश कुमार, ऊषा देवी, राम भूवन कुशवाहा, कालिका देवी, अंजना महतो, सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे.