जमशेदपुर
गोलमुरी थाना क्षेत्र के डीएस फ्लैट के रहने वाले उदय चौधरी के सिर पर गोली मारने के मामले में उदय की बेटी के अर्चना चौधरी के बयान पर गोलमुरी थाने में नामदा बस्ती के रहने वाले अमन सिंह और विनित सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के दिन तक परिवार के लोग सूरज, कुणाल और अभिषेक को आरोपी बता रहे थे. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही तीनों आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उधर, घटना के बाद ही पुलिस ने उसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था. वहां पर उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उदय के सिर पर गोली मारी गयी थी. रविवार की रात उदय चौधरी को गोली मारी गयी थी. घटना के पहले वह कहीं पर बैठकर मैच देख रहा था. इस बीच उसकी पत्नी ने भी उसे फोन किया था. उसने कहा था कि मैच देखकर घर लौटेंगे. रात 10.45 बजे उसे नामदा बस्ती काली मंदिर के पास तड़पता हुआ पुलिस ने देखा था और अस्पताल भेजा था. उदय दो माह पहले ही जेल से आया था. नशे के कारोबार में इन दिनों पैर पसार रहा था. हत्या मामले में भी वह जेल की हवा खा चुका है. ऐसे में उसके पुराने आपराधिक इतिहास को देखते हुए हर बिंदु पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.