चाईबासा।
पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगारहातू में सुरक्षाबल और भाकपा माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी इस्टर्न रिजनल ब्यूरो के हेडक्वार्टर के भाकपा माओवादी नेता मिसिर बेसरा और 25 लाख के इनामी माओवादी सैक सदस्य अजय महतो के कैम्प को ध्वस्त कर दिया है।
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने टेंट, वर्दी, बर्तन और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये हैं. दरअसल पुलिस को इनामी माओवादी मिसिर बेसरा और अजय महतो के इलाके में सक्रीय होने की सुचना मिली थी. इस सुचना पर जिला पुलिस के साथ कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर इलाके में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान रेंगारहातू में जैसे ही सुरक्षाबलों ने कदम रखा. तभी घात लगाए माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. माओवादियों के गोलियों के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की.इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. बतौर पुलिस मिसिर बेसरा और अजय महतो बचकर भाग निकले हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहाँ चल रहे माओवादी कैम्प को ध्वस्त कर दिया और उनके सामानों को जब्त कर लिया. बतौर पुलिस पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान जंगल में मिसिर बेसरा और अजय महतो के कैम्प को ध्वस्त करना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है…