जमशेदपुर।
आदर्श सेवा संस्थान और बाल संगठन के सदस्यों के लिए शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में बच्चों को नेतृत्व कला के साथ क्रिएटिव राइटिंग के साथ अखबार में समाचार लिखने की कला के बारे में बताया गया. एक दिवसीय इस कार्यशाला बच्चों ने जहां एक ओर लिखने की कला को समझा और जाना. वहीं उन्होंने जन सरोकार व अपने आसपास की समस्या को केंद्रित करते हुए समाचार लेखन किया और उसे एक अखबार का रूप दिया. छह टीम में बंटे बच्चों ने बखूबी अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया. टीम लीडर को संपादक के तौर पर चुनाव करते हुए खबर लिखने से लेकर संपादन, संचयन और उसे एक अखबार का रूप देने का प्रयास किया. बच्चे इस तरह के कार्यशाला से काफी उत्साहित थे. अखबार में खबरों के साथ, तस्वीर और कार्टून को भी उन्होंने एक जगह दी. कक्षा आठवीं से स्नातक प्रथम वर्ष के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, क्रियाशीलता, समयबद्धता, एकता, नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया. कार्यक्रम में शहर के 10 अलग अलग स्लम बस्ती से 32 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था. वहीं कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर शामिल पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने बच्चों को अखबार, रेडियो, टीवी के इतिहास, महत्व, वर्तमान में अखबार की जरूरत के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में आदर्श सेवा संस्थान की चेयरपर्सन प्रभा जायसवाल, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर लक्खी दास, रेलवे चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर एम अरविंदा, चाइल्ड राइट्स प्रोजेक्ट की को-ऑर्डिनेटर उषा महतो, पूजा, अल्पना दास मौजूद रही.