जमशेदपुर : कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर में नवविवाहिता नाजिया बानो की रविवार तड़के संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसकी दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। इसमें पति शैफ अली और ससुराल के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना के बाद एमजीएम अस्पताल में जुटे लोग
घटना के संबंध में नाजिया के भाई मानगो आजादनगर रोड नंबर 12 निवासी हैदर खान ने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। लगभग साढ़े तीन माह पूर्व ही उन्होंने बहन की शादी की थी। शादी के समय उन लोगों ने जरूरत का हर सामान ससुराल वालों को दिया था। बावजूद इसके रोजाना नई-नई मांगे ससुराल वालों द्वारा की जाती थी। हैदर ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही मकान बनाने के लिए ससुराल वालों द्वारा उसकी बहन पर मायके से पैसे लाने या गहने को बंधक रखने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।
शनिवार रात पिता से हुई थी बात
भाई के अनुसार शनिवार रात 8 बजे नाजिया से फोन पर पिता मौलाना वसीम खान ने बातचीत की थी। उस वक्त उसकी बहन ने बताया था कि उसे ससुराल वालों द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा है। रविवार की सुबह 3 बजे फिर ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि उनकी पुत्री के शरीर में कोई हरकत नहीं है। आनन-फानन में सभी लोग वहां पहुंचे और तुरंत ही नाजिया को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि युवती की दम घुटने से मौत हुई है। मृतका के गले पर निशान भी मिले हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इधर, घटना के बाद से ही परिजनों में आक्रोश है। पुलिस आरोपी पति सैफ अली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।