जमशेदपुर।
जमशेदपुर रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल का महासभा में विरोध तेज हो गया है. वैसे तो पंजाब जाने से पूर्व ही महासभा में खुलकर दो फाड़ दिखाई देने लगे थे. अब मंजीत के पंजाब से आने के बाद उन्हीं के पदाधिकारी खुलकर विरोध में सामने आ गए हैं. मंजीत ने एक बयान दिया था कि उन्हें सुरजीत सिंह, हरजिन्दर सिंह रिंकू और करमजीत सिंह कम्मे परेशान कर रहे हैं. उनके बयान पर तीनों पदाधिकारियों ने मंजीत को आड़े हाथ लिया है. उन्हें मानसिक कमजोर कहते हुए इस्तीफे की मांग की जाने लगी है. महासभा में हुई उथल पुथल के बीच यह बात भी हो रही है कि अगर मंजीत इस्तीफा नहीं देंगे तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जायेगा.
समाज के सामनेऔकात में ला दूंगा : सुरजीत
बाबा जीवन सिंह जी नाम पर झूठी शपथ खाने वाले मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें. आर्थिक बोझ और चारों तरफ समाज में हो रही बदनामी से विचलित होकर रंगरेटों के विरुद्ध मंजीत सिंह अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहा हैं. उसे मुझे छेड़ना भारी पड़ेगा. जल्द ही पूरे समाज के सामने औकात में ला दूंगा.
सुरजीत सिंह खुशीपुर, ट्रस्टी, रंगरेटा महासभा
मानसिक रूप से कमजोर हो गया है मंजीत, इस्तीफा दे देना चाहिए : रिंकू
शिरोमणि जरनैल अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी के नाम पर स्थापित रंगरेटा महासभा समाज की विभिन्न जत्थे बंदियों एवं प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ रही है और आगे भी इन सब का सहयोग मिलता रहे यही आशा रखते हैं. महासभा पिछले दिनों चेतना मार्च के दौरान श्रद्धालुओं को हुई परेशानी के लिए हमें खेद जताता है. इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को माफी मांगनी चाहिए और मानसिक रूप से कमजोर प्रतिनिधयों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हरजिन्दर सिंह रिंकू, महासचिव, रंगरेटा महासभा
मनजीत सिंह किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें. संगत गुरु का रूप है. हर किसी को सेवा करने का फर्ज एवं अधिकार है. रंगरेटा महासभा के महासचिव हरजिंदर सिंह रिंकू ने सात संगत को बस, टेंपो, दवाइयां, सेनीटाइजर और लंगर प्रसाद की सेवा समर्पित सदस्यों के सहयोग से की और हमेशा संगीत के बीच में बने रहे. संगत को किसी प्रकार की परेशानी की जानकारी होने पर वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं युवा तुर्क से विचार कर उनकी समस्या का हल करने का काम महासचिव ने किया है. प्रदेश अध्यक्ष उनके काम से संतुष्ट होने के बजाय उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं, जो निंदनीय है. करमजीत सिंह जन्म से रंगरेटा है. इसके प्रमाण के लिए मनजीत सिंह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
करमजीत सिंह कम्मे, एक रंगरेटा एवं अध्यक्ष, भगत सिंह फैन्स क्लब.