जमशेदपुर।
आम आदमी पार्टी द्वारा जेम्को स्थित पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यालय में एक हेपिटाइटिस-बी टीकाकरण कैम्प लगाया गया. शिविर का संचालन सरदार हरभजन सिंह एवं सरदार अमनदीप सिंह ने किया. इस अभियान के मुख्य-अतिथि आम आदमी पार्टी के कोल्हान प्रभारी, सह पूर्वी सिंहभूम जिला-प्रभारी मनीष कुमार डेनियल ने उपस्थित होकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. इस टीकाकरण के प्रति लोगों ने काफी जागरूकता व उत्साह दिखाया तथा दिन भर चले इस शिविर में अभिभावकों ने सैकड़ों बच्चों को हेपिटाइटिस का टीका दिलवाया. अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए मनीष डेनियल ने कहा कि हेपिटाइटिस-बी एक खतरनाक रोग है, जिसका समय पर उपचार ना हो तो जान भी जा सकती है. अतः सभी माता-पिताओं को चाहिए कि इस बीमारी की रोकथाम हेतु अपने बच्चों का समयबद्ध टीकाकरण करवाएएं. उन्होंने कहा कि हरभजन व अमनदीप आगे भी ऐसे कैम्प का प्रबंधन करते रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं में बलजिंदर सिंह, शरण सिंह, सुखविंदर सिंह, गोलू, कृपाल सिंह, सरबजीत सिंह, जसपाल सिंह, तरसेम सिंह, जसबीर सिंह, प्रभजोत सिंह तथा जोगिंदर सिंह ने भी शिविर के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.