जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अपराधी मस्त हैं. आए दिन यात्रियों के सामानों की चोरी हो रही है. पिछले दिनों स्टेशन से एक बच्चे की भी चोरी हो गई थी. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टाटानगर में आरपीएफ व जीआरपी किस कदर चुस्त है. इसी क्रम में टाटानगर रेल थाना में मोबाइल चोरी व यात्री से लूट के दो अलग अलग मामले सोमवार को दर्ज किए गए हैं. पहले मामले में ओढ़िसा के बरराजनगर निवासी घनश्याम सिंह का मोबाइल संबलेश्वरी एक्सप्रेस में टाटानगर स्टेशन में चोरी हो गया. घटना 5 अगस्त की है. इस संबंध में भुक्तभोगी यात्री ने संबलपुर रेल थाना में पहुंचकर मामला दर्ज कराया था. वहीं दूसरे मामले में नवादा निवासी संदीप ठाकुर विगत 16 जुलाई को टाटा छपरा ट्रेन से जसीडीह जाने हेतु चढ़े थे. रेलवे स्टेशन में अंजान व्यक्ति द्वारा इनसे दोस्ती की गई जिसके बाद दोनों ट्रेन में सवार हो गए. अंजान व्यक्ति ने ट्रेन में संदीप को बिस्कुट खिलाया, जिसके खाते ही वह बेहोश हो गए. बरौनी में संदीप को रेल पुलिस ने बेहोशी हालत में उतारा था. इलाज के क्रम में होश आने पर संदीप को पता चला कि उनका मोबाइल व सामान लूट लिया गया है. बरौनी रेल थाना में उन्होंने मामला दर्ज कराया था. दोनों ही घटनाओं में जीरो-जीरो एफआईआर टाटानगर रेल थाना में भेजी गई, जिसके बाद रेल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.