जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरण महतो एवं चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने सोमवार को रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर बारीगोड़ा रेलवे क्रासिंग संख्या 138 और गोविंदपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 137 एवं गोविंदपुर रेलवे हाल्ट का दौरा एवं निरीक्षण किया. उक्त दोनों क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कराने को लेकर संभावनाएं तलाशते हुए स्थल का निरीक्षण किया गया.
गत दिनों सांसद के जनता दरबार में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं कई संगठनों ने इन दोनों स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण उस क्षेत्र के लोगों को दैनिक जीवन में हो रही समस्या से अवगत कराया था एवं इसका निदान करने का आग्रह किया था. सांसद महतो ने गत दिनों कोलकाता में खड़गपुर रेल मंडल के सांसदों के मंडलीय समिति की बैठक में इस मामले को उठाया था एवं रेल महाप्रबंधक से कहा था कि उक्त दोनों स्थानों का दौरा वे आगामी 15 सितम्बर को चक्रधरपुर मंडल के मंडलीय समिति की बैठक से पूर्व करेंगे एवं वस्तु स्थिति से अवगत होना चाहते हैं, ताकि इस पर समुचित निर्णय लिया जा सके. इस पर रेल महाप्रबंधक ने चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को समुचित दिशा निर्देश दिया और उसी के अनुरूप आज इन दोनों स्थानों का दौरा किया गया. मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने दोनों स्थानों के बारे में बताया कि इन स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति हो चुकी है तथा इसका निर्माण किया जाना बाकी है. इसके लिए दोनों ही स्थानों पर राज्य सरकार के द्वारा पहुंच पथ का निर्माण किया जाना है एवं ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे के द्वारा किया जाना है. मंडल रेल प्रबंधक ने दौरा के क्रम में उपस्थित जनता को सूचित किया गया कि यथाशीघ्र बारीगोड़ा रेलवे ओवरब्रिज के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा एवं कार्य को प्रारंभ किया जाएगा. इसके अतिरिक्त गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में कुछ भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामला लंबित होने की बात कही गयी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे इन दोनों ही रेलवे ओवरब्रिज से संबंधित अपने अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दे रहे हैं ताकि इसका निर्माण कार्य निर्बाध गति से प्रारंभ हो सके.
इसके अतिरिक्त सांसद महतो ने गोविंदपुर हाल्ट का भी दौरा किया और इसे अपग्रेड करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक से कहा. यहां पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी करने के लिए भी सांसद महतो ने मंडल रेल प्रबंधक को कहा. साथ ही यहां पर एक लूप लाइन बनाने का सुझाव भी उन्होंने रेल प्रबंधन को दिया, ताकि गोविंदपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का समुचित तरीके से ठहराव हो सके और गोविंदपुर रेलवे हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाया जा सके. मंडल रेल प्रबंधक ने इस पर अपनी सहमति जताई और कहा कि वे इस दिशा में कार्य करेंगे.
इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने अपने अधिकारियों को गोविंदपुर रेलवे स्टेशन पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने एवं सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश भी दिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल रेल प्रबंधक के अलावा एडीआरएम विनय कुजुर, कमर्शियल विभाग के डीसीएम सौगात राय, कंस्ट्रक्शन विभाग के दीपक एवं स्थानीय रेलवे के अनेक अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा जिला पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता भी उपस्थित थे. अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने ओवर ब्रिज के काम में आने वाली बाधाओं को दूर कर यथाशीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश समिति सदस्य कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, शिवजी प्रसाद, सतीश कुमार सक्सेना, सुबोध कुमार, अमरेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अर्जुन कुमार, भूषण दिक्षित, इंद्रजीत सिंह, संतराज सिंह, रिंटू चौधरी पूर्व जिला पार्षद श्रीमती सुनीता शाह, रोशन झा, अवधेश साव,मनोज दास सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.
सेकेंड एंट्री गेट में बिजली के तार झूलते देख डीआरएम भड़के
गोविंदपुर दौरे के क्रम में टाटानगर स्टेशन पहुंचे चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू ने सोमवार को सेकेंड एंट्री गेट का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान पार्किंग जोन में झूल रहे बिजली के तारो को देख वे भड़ गए. मौके पर ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सेकेंड एंट्री गेट में ड्रापिंग लाइन नहीं बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके अलावा पार्किंग जोन को व्यवस्थित करने को कहा. टिकट काउंटर के समीप लगे एक एटीवीएम मशीन बंद होने का करण अधिकारियों से पूछा. यहां से वे सीधे स्टशेन के स्टाफ पार्किंग का जायजा लेने पहुंचे. मालूम हो कि स्टाफ पार्किंग का निमार्ण कार्य चल रहा हैं. वहां मजदूरों की संख्या कम होने पर उन्होंने नाराजगी दिखाई. संबंधित अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर 15 तारिक तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
गोविंदपुर के लोगों को जाम से राहत देने के लिए रेलवे वहां फलाईओवर और बारीगोड़ा में अंडरपास बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इसका जायजा लेने के लिए सोमवार को डीआरएम गोविंदपुर पहुंचे थे. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो व स्थानीय जिला पार्षद परितोष कुमार समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. डीआरएम ने कहा कि रेलवे फलाई ओवर बनाने के लिए तत्पर है. मगर राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण करने में देरी कर रही है. उन्होंने फलाईओवर की जद में आ रही जमीन को लोगों से छोड़ने की अपील की.