जमशेदपुर।
करीब पांच वर्षो से बंद साकची से टेल्को मार्ग पर एक बार फिर मिनी बसों की सेवा बहाल हो गई हैं। फिलहाल साकची से टेल्को मार्ग पर तीन बसों का परिचालन चालू हुआ ।वही बस सेवा के बहाल होने से टेल्को के लोगो में खुशी देखी जा रही हैं।
वही इस सबंध में शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने बताया कि वर्षों से इस रूट की बस सेवा बंद थी । आज पुनः इस रूट में बस सेवा को प्रारंभ किया गया । वही एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री शिवराम झा (दिलीप) ने कहा कि छात्रों की बराबर मांग रहती थी साकची खड़ंगाझाड़ में बसों का परिचालन नहीं होने से आम जनमानस को बड़ी परेशानी होती थी । महिला समितियों ने भी कई बार इस विषय पर आवेदन दिया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए आज से तीन गाड़ियों का परिचालन शुरु हुआ हैं। जल्द ही इस मार्ग में पांच गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा ।
वही इस सबंध में शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कई मार्गों में मिनी बस सेवा बंद कर दिया गया था। धीरे धीरे उन मार्गों में बस सेवा बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हैं कि सही समय के साथ साथ कम कीमत और सुरक्षित यात्रियों को गंतव्य पहुंचाना।
जानें कितना होगा किराया
साकची से रिंग रोड ,खड़ंगाझाड़ -20 रुपये
साकची से नीलडीह ,तार कपनी ,लेबर ब्यूरो – 15 रुपये
साकची से गोलमुरी ,टिनप्लेट तक – 10 रुपये