जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के साथ बैठक किया गया ।
बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था , चौक चौराहों गली मोहल्लों की प्रकाश व्यवस्था के साथ नदी घाट की सफाई के संदर्भ में अपना विचार दिया गया । कदमा सती घाट की सफाई , ग्रीन पार्क कदमा के क्षेत्र की विशेष सफाई के अलावा प्रमुख पूजा पंडालों जहां भीड़ की संभावना ज्यादा होगी उक्त जगह पर डस्ट बिन देने की चर्चा किया गया । जिस पर विशेष पदाधिकारी ने बताया कि पूजा को लेकर समुचित व्यवस्था किया जा रहा है जिसके लिए नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में साफ सफाई, पेय जल, प्रकाश व्यवस्था, कचरा उठाव की व्यवस्था किया जायेगा । इसके साथ ही सड़क की मरम्मती का भी कार्य किया जाएगा । प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए प्रत्येक पंडाल को सहयोग देते हुए प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।
इस वर्ष भोग वितरण के लिए मिट्टी एवं पत्ते से बने सामग्री में ही देने के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगे। भीड़ को देखते हुएं पूजा पंडाल समिति वॉलंटियर की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था उनके पहचान पत्र के साथ रखेंगे जिस से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।
“स्वच्छ पूजा पंडाल” प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसमें निगरानी दल का गठन कर दिए गए निर्देश को अनुपालन करने का कार्य किया जाएगा । पूजा पंडालों के द्वारा स्वच्छता के साथ साथ , बेहतर सुविधा, जिला प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन , बेहतर प्रचार प्रसार, नशा मुक्ति का संदेश, प्लास्टिक प्रतिबंध का संदेश देने के साथ उस पर कार्य करने , इत्यादि करने वाले प्रमुख सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडाल को पुरस्कृत किया जाएगा ।
बैठक में नगर प्रबंधक रवि भारती के साथ जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महासचिव राम बाबू सिंह, अध्यक्ष सी एन बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, सचिव अरुण सिंह के साथ कदमा , एग्रिको, सीताराम, टेल्को के जोनल उपाध्यक्ष सम्मालित थे