जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी और छिनतई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि दिनदहाड़े घर में चोरी कर पुलिस को भी चुनौती देने लगे हैं. साफ शब्दों में कहें तो यहां चोर मस्त हैं और पुलिस पस्त. क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने ऐसी ही घटना में न्यू बारीडीह स्थित 33 N-34 क्वार्टर में रहने वाले टिस्को कर्मी शशि भूषण ओझा के घर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. शशि भूषण और उनकी पत्नी शोभा ओझा सुबह ड्यूटी में गए हुए थे. उनकी बेटी ट्यूशन गई थी. वही उनके भाई बाजार गए हुए थे. 10:00 से 1:00 दोपहर के बीच में चोरों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे 2 लाख मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. इसके अलावा दो कमरों में रखे अलमारी और अन्य सामानों को भी तितर- बितर कर दिया. दोपहर 1:00 बजे के लगभग जब शशि भूषण के भाई बाजार से घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दोनों कमरे में रखे सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. यह देख उनके होश उड़ गए. उसके बाद उन्होंने अपने भाई और भाभी को सूचना दी. उनके घर पहुंचने पर पता चला कि शशि भूषण के कमरे की अलमारी से 2 लाख मूल्य के गहने गायब हैं. इसके बाद सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. यह बात सामने आई है कि ऑनलाइन कंपनी का एक डिलीवरी ब्वॉय 11:00 से 12:00 के बीच सामान लेकर घर पहुंचा था. घर में ताला लगा देख उसने संबंधित नंबर पर फोन किया. जिस पर परिवार के सदस्य ने समान को पास में ही रख कर चले जाने को कहा. इस आधार पर पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से भी पूछताछ की, लेकिन उसकी कहीं भी संलिप्ता नहीं पाए जाने पर छोड़ दिया गया. फिलहाल आए दिन क्षेत्र में चोरी और छिनतई की घटना से पुलिस सकते में है और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सुराग लेने का प्रयास करते हुए छापामारी में जुट गई है.