जमशेदपुर
जमशेदपुर में घटित दो बड़ी डकैती और लूट की घटनाओं का जिला पुलिस ने उदभेदन कर दिया है. उलीडीह थाना क्षेत्र में गत 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में साढ़े 33 लाख नगद व दो किलो सोना और 14 फरवरी 22 को बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स शॉप के कर्मचारी से बिष्टुपुर स्थित एक बैंक के पास से 32 लाख की लूट हो गई थी. इस दोनों ही घटना को बिहार के अपराधियों ने अंजाम दिया था .पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक कंटेनर का चालक भी है. बंगाल से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कंटेनर को भी जप्त कर लिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था जबकि दो सदस्य अभी गिरफ्तार किए गए हैं. इस गिरोह के सदस्य पटना गया और समस्तीपुर के रहने वाले हैं। बिहार के वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले भागवत ठाकुर और बिहार के ही दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के रहने वाले खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ संतोष उर्फ सोनू उर्फ खटिक को गिरफ्तार किया है।
वही मामले का मास्टर माइंड बिहार के बेउर जेल में बंद है. घटना में लूटी हुई राशि के साथ तीन अपराधी भारत देश छोड़ चुके हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है साथ ही लूटी गई राशि व सोना को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.