जमशेदपुर : बहरागोड़ा में नम्या फाउंडेशन और केयर एंड क्योर की ओर से जयपुरा गांव में लगाए गए नि: शुल्क जांच शिविर में कुल 450 लोगों की जांच की गई। इसके पहले शिविर का उद्घाटन समाजसेवी गुणाधर पाल ने किया। मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक, सह नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कु णाल षाड़ंगी भी मौजूद थे। शिविर में हड्डी रोग, ह्दय रोग, दंत रोग, बाल रोग, फीजियोथेरापी, शल्य रोग आदि की जांच की गई। शिविर में हेयर एंड क्योर टीम की ओर से डॉ. संजय गिरी, डॉ. बीसी नायक, डॉ. दीपा पटनायक, डॉ. विकास साहू ने अपनी सेवा दी। मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोरोना काल में इस तरह का शिविर लोगों के लिए लाभप्रद है। शिविर को सफल बनाने में मुखिया सुनिल सिंह, पूर्व मुखिया सुलाखा सिंह, विभीषण दास, दीपक महापात्र, आशीष मंडल, तपन कुमार ओझा, रोहित कुईला, गोपन परिहारी, शर्मा राणा आदि ने सक्रिय योगदान दिया।