जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास और अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा को एसएसपी प्रभात कुमार ने निलंबित कर दिया है. कोवाली थाना का नया थानेदार रंजीत उरांव को बनाया गया है. रंजीत उरांव एमजीएम थाना में पदस्थापित थे. गुरुवार को नए थानेदार के रूप में रंजीत उरांव में थाना में चार्ज संभाल लिया है. अमित रविदास व दारोगा सुरेंद्र शर्मा को कर्तव्य में घोर लापरवाही, असंवेदनशील, आदेशोल्लंघन, मनमानी करने, वरीय अधिकारियों की दिग्भ्रमित करने के आरोप में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है. दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध एसएसपी के आदेश पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. कार्रवाई के पश्चात कोवाली थाना में पदस्थापित एकमात्र एसआई रितेश तिग्गा को थाना का प्रभार दिया गया था. इधर, राज्य में चल रही विधि व्यवस्था संधारण की समस्या, दशहरा, दीपावली, छठ महापर्व जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को देखते हुए योग्य पदाधिकारी की पदस्थापना थाना में आवश्यक थी, जिसके मद्देनजर रंजीत उरांव को उक्त जिम्मा सौंपा गया है. मालूम हो कि कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर बाजार में मॉब लीचिंग की घटना की खबर पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली थी. जहां एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा था. ग्रामीण एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था. बाद में फोन उठाया भी तो मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. अधिकारी को दिग्भ्रमित किया गया कि दारोगा सुरेंद्र शर्मा को वहां भेजा गया है, लेकिन अधिकारियों को सूचना प्राप्त हो रही थी कि घटनास्थल में पुलिस नहीं पहुंची है. इसके बाद पोटका थाना प्रभारी को भेजकर युवक को मुक्त कराया गया था और बड़ी घटना को रोका गया था.