जमशेदपुर
पिछले दिनों पंजाब में आयोजित चेतना मार्च में शामिल हुई साध संगत का टाटानगर स्टेशन आने व जाने में रंगरेटा महासभा के पदाधिकारियों उत्कृष्ट सेवा की. इसे लेकर उनके सम्मान में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे एवं उनकी कमेटी ने सभी को सम्मानित किया. इस दौरान प्रधान गुरमुख सिंह मुकखे ने महासभा को आश्वासन दिया कि बाबा जीवन सिंह के संबंधित धार्मिक समागम में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी बढ़-चढ़कर सहयोग करेगी. संस्था के उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए रंगरेटा समाज की पूरी मदद की जाएगी. महासभा की ओर से महासचिव हरजिंदर सिंह रिंकू ने प्रधान एवं उनकी कमेटी से अनुरोध किया कि भविष्य में बाबा जीवन सिंह जी के नाम से लौहनगरी में एक स्कूल की स्थापना हो, जिसमें समाज के जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं धार्मिक जानकारी दी जा सके. वहीं साथ ही महासभा के कोषाध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह ने कहा की रंगरेटा महासभा अपनी स्थापना के बाद से ही अमर शहीद बाबा जीवन के समागम से लेकर वन भोज, समाज के कन्याओं के विवाह, जरूरतमंदों के इलाज और भी सामाजिक समस्या के समाधान के लिए हमेशा अग्रसर रही है. आज की उपस्थिति यह बता रही है कि हम बहुत मजबूती से भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं. बहुत ही साफ-सुथरे ढंग से महासभा को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे. आज के इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान सरदार दीप सिंह, सरदार तरसेम सिंह, मुख्तार सिंह, करमजीत सिंह कम्मे, हरदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, सेवक सिंह टुली, गुरमीत सिंह, रोशन सिंह, विक्की सिंह, दर्शन सिंह काले, सेठ बड़िया सिंह, सुखदेव सिंह, बीबी बलजीत कौर, बलविंदर कौर, तरसेम कौर, बीबी आशा कौर, मलकीत कौर, इंदू कौर, बबली कौर और महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे.