अभिषेक पाठक
रांची।
राजधानी रांची के हृदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक के समीप चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति विगत 1971 ईस्वी से कुछ आकस्मिक कारणों को छोड़कर लगातार पूजा करता रहा है.. करोना काल के बाद इस वर्ष समिति के द्वारा भव्य पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
साउथ अफ्रीका के फिश फेस्टिवल का पंडाल का होगा प्रारुप
इस वर्ष श्रद्धालुओं के बीच पूजा पंडाल का प्रारूप साउथ अफ्रीका के फिश फेस्टिवल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जो कोलकाता के कारीगरों द्वारा प्रारूपित किया जा रहा है पूजा पंडाल को हुगला पत्ता, टोकरी और लकड़ी के द्वारा बनाया जा रहा है पूजा पंडाल की लंबाई 60फिट लंबाई 40 फीट चौड़ाई होगी । 30 फीट का पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर बना मछली पूरे पंडाल की आकर्षक का केंद्र बिंदु होगा ।
पंडाल के अंदर सुशोभित मां भवानी की प्रतिमा भी अफ्रीका के फिश फेस्टिवल के तर्ज पर विराजमान होंगी ।
कोलकोत्ता के कारीगर करेंगे विधूत सज्जा
विद्युत सज्जा पूजा पंडाल एवं मां के दरबार के अंदर बेहद ही मनोरम रूप में होगा । पूजा पंडाल से जुड़े सभी निर्माण कार्य और साज-सज्जा की सभी कार्य कोलकाता के कारीगरों के द्वारा की जा रही है। जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख रुपए के आसपास है । इसके अलावा आए श्रद्धालु और दर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल परिसर के आसपास लजीज व्यंजन एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले की व्यवस्था भी की जा रही है ।
सीसीटीवी के निगरानी में रहेगा पंडाल
पूजा पंडाल से लेकर उसके आसपास के क्षेत्रों मे पूजा के दौरान आए श्रद्धालु और दर्शनार्थियों के सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था समिति के द्वारा की जा रही है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा विशेष तौर पर रखा गया है क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा भी इस बात का खासा ध्यान रखा जाएगा ।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े
वर्ष 2022की चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति घोषित :-
रमेश सिंह अध्यक्ष
रामानन्द ठाकुर महासचिव पुनः सर्वसम्मति से चुने गए।
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की सर्वसम्मति से पुरानी कमिटि को भंग कर वर्ष 2022 की कमिटि घोषित किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता जैनेन्द्र प्रसाद ने की।
2022की नई कमिटि इस प्रकार है –
मुख्य संरक्षक –
माननीय सांसद रांची
श्री संजय सेठ
राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश
माननीय विधायक :- सी पी सिंह
संरक्षक
जैनेंद्र प्रसाद
डॉ राजेश गुप्ता
मनमोहन शर्मा
प्रदीप तुलस्यान
सतीश गोप
विनोद टेकरीवाल
अशोक यादव
डॉ मिंटू चौबे
विजय सिंह
प्रियरंजन सहाय
राजेश सिन्हा सन्नी
सन्नी टोप्पो
अध्यक्ष – रमेश सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष – राजू वर्मा
वरीय उपाध्यक्ष – ओम प्रकाश वर्मा
मुन्ना चौरसिया
प्रदीप बर्मन
विनय कुमार सिंह
भूपेंद्र सिंह
उपाध्यक्ष – संतोष आदित्य
बबलू वर्मा
जय प्रकाश वर्मा
कृष्णा साव
निर्मल शर्मा
सोनू दुबे
महावीर सिंह
किशोर श्रीवास्तव
धर्मेन्द्र ओझा
आशीष चंद्रा
देवराज सिंह
कोषाध्यक्ष – हरीश कुमार
सह – कोषाध्यक्ष –
विकास वर्मा
दीपक वर्मा
रमेश कुमार काजू
महासचिव – रामानंद ठाकुर
संयुक्त सचिव –
ओम वर्मा
विकी वर्मा
सुमित कुमार सिंह
नीतीश सिंह
अनीश गुप्ता
सुमित लोहरा
चेतन प्रकाश
गोलू
रवि वर्मा
सत्यम वर्मा
नीरज कुमार सिंह
अभिषेक पाठक
सुनील वर्मा
पूजा प्रभारी –
प्रदीप बर्मन
अरुण रॉय
पंडाल प्रभारी – रमेश कुमार काजू
बिरेन्द्र गुप्ता
सागर वर्मा
गोलू
अमित
हर्ष
वीरन
सत्यम वर्मा
मीडिया प्रभारी – सूरज प्रकाश
अभिषेक कुमार पाठक
कार्यकारिणी सदस्य –
धर्मेंद कुमार शर्मा
शुभम सिंह
विवेक सिंह
विशाल जोशी
राज कुमार
अजय
शान कुजुर
आशीष
, सोनू,
नीरज सिंह,
अजीत कुमार
अभिषेक झा
गौरव साहू
अमित चौधरी
अभय कुमार
संतु गौस्वामी
महेश महतो
महावीर विश्वकर्मा
निखिल शर्मा
अंकित शर्मा
मितु जयसवाल
विशेष आमंत्रित सदस्य
प्रवीण जयसवाल
सबलू मुंडा
आनंद वर्मा,
सतीश चंद्रा
कानूनी सलाहकार :-विनोद सिंह
लक्की कूपन प्रभारी :-सूरज प्रकाश