रांची।
चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (LALU PRASAD YADAV) किडनी से संबंधित इलाज के लिए अब सिंगापुर जा सकेंगे। सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है। आज यानी शुक्रवार शाम तक पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लालू प्रसाद यादव(LALU PRASAD YADAV) ने पासपोर्ट रिलीज करने के लिए सीबीआई (CBI )रांची की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसका आज फैसला आ गया है।
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका किडनी भी अब खराब हो चुका है। इसी सिलसिले में वे सिंगापुर जाना चाहते हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं। फिलहाल उन्हें बेल मिली हुई है, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त था। लालू की ओर से दाखिल आवेदन में कहा गया था कि सिंगापुर के चिकित्सक से 24 सितंबर को बीमारी पर परामर्श लेने का समय दिया गया है। इसलिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए।