जमशेदपुर।
जमशेदपुर शहर में चोरी रूक नहीं रही है. हर रात शहर में सक्रिय चोर किसी न किसी थाना क्षेत्र को अपना निशाना बना रहे हैं. आलम यह है कि लोग रात को सोने से भी परहेज करने लगे हैं कि कहीं उनके भी घर में चोरी न हो जाए. सिदगोड़ा थाना में तो चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बुधवार रात की करामात के बाद गुरुवार रात भी चोरों ने एक घर में हाथ साफ कर दिया. आखिर सिदगोड़ा में आए दिन चोरी क्यों हो रही है इसका जवाब देने से पुलिस भी बच रही है. हालांकि चोरी की घटना होने के लिए कहीं न कहीं लोग भी जिम्मेदार है. अक्सर यह बात सामने आती है कि रात में सोने वक्त वे दरवाजा खुला छोड़ देते हैं.
बारीडीह के व्यक्ति की साकची में है दुकान
साकची थाना क्षेत्र के कदमा-सोनारी टेंपो स्टैंड के पास स्थित कृष्णा सिंह की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दूसरे दिन मिलने पर दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत साकची थाने में दी. इसके बाद पुलिस जांच में पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
बारीडीह बस्ती के रहने वाले हैं भुक्तभोगी
भुक्तभोगी कृष्णा सिंह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि रात के 10.30 बजे उन्होंने अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चले गये थे. 11 सितंबर की सुबह 8.30 बजे जब दुकान पर पहुंचे तब देखा कि दुकान का ताला और कुंडी खुला हुआ है. भीतर जाने पर देखा कि दुकान से करीब 20 हजार रुपये मूल्य के सामान गायब हैं. कृष्णा सिंह ने बताया कि उनकी स्टेशनरी की दुकान है. दुकान में कॉलगेट, साबुन व स्टेशनरी का सामान था. इधर साकची पुलिस का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत 12 सितंबर को दुकानदार की ओर से की गयी है. पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
सिदगोड़ाः घर का दरवाजा खुला छोड़ सो रहा था परिवार
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के चांपिया बगान निवासी बेंजामीन बारला के घर में घुसकर चोरों ने देर रात लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे तब लगी जब वे सोकर जागे थे. इस बीच पहले मोबाइल की जरूरत पड़ने पर खोज-बीन शुरू की. इस बीच ही पता चला कि घर से लैपटॉप व अन्य सामान भी गायब है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बेंजामीन बारला व परिवार के अन्य सदस्य गुरुवार की रात के 10 बजे सो गये थे. इस बीच घर का दरवाजा गलती से खुला ही छोड़ दिया था. चोरी की घटना रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 4.30 बजे के बीच घटी. घटना के बाद पुलिस ने बेंजामीन बारला के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एकम मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.