जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर आपस में विचार-विमर्श किया. साथ ही समिति के अधिकारियों से भी सुझाव मांगा. इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी जिला प्रशासन के साथ है. हर तरह का सहयोग उनकी ओर से किया जायेगा. बैठक में एसएसपी ने सभी पूजा कमेटियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही कहा गया कि हर हाल में प्रशासनिक गाइड-लाइन के तहत ही पूजा का आयोजन किया जायेगा. पुलिस प्रशासन सभी कमेटियों को अपने स्तर से पूरा सहयोग करेगी. हर तरह से नियमों को उन्हें मानना होगा. इसके अलावा हुड़दंगियों पर लगाम कसने, ट्राफिक की समस्या पर भी समिति के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और ट्राफिक समस्या उत्पन्न न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.उधर परसुडीह और बिरसानगर थाना में भी शांति समिति की बैंठक मे शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर तालमेल बनाए रखने की सहमति बनी.