जमशेदपुर
ट्रेन व यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद अब रेल पुलिस सुरक्षा का दायरा बढ़ाने में जुटी है.इसके तहत रेल पुलिस आदित्यपुर और चाईबासा स्टेशन पर नया थाना खोलने की तैयारी में है. दोनों स्टेशनों पर थाना खुलने से यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा में सहूलियत होगी, क्योंकि जवानों के साथ अफसर की संख्या भी थानों में बढ़ेगी. दोनों स्टेशन पर रेल थानों के प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा गया है. इस पर जल्द मंजूरी की उम्मीद है. अभी चाईबासा स्टेशन पर पुलिस पोस्ट है. वहीं, आदित्यपुर स्टेशन पर टाटानगर के रेल पुलिसकर्मी तैनाती होती थी, लेकिन स्टेशन विकास कार्य के दौरान कक्ष टूटने से यह बंद हो गया. आदित्यपुर की घटनाओं की प्राथमिकी टाटानगर रेल जाने में दर्ज होती है, जबकि चाईबासा के मामले डांगुवापोसी में दर्ज किये जाते हैं. आदित्यपुर स्टेशन पर अभी टाटानगर, झाड़ग्राम, चक्रधरपुर, बड़बिल, बिलासपुर, बड़काकाना, हटिया व गुवा से खुलने वाली ट्रेनों का ठहराव है. दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल आदित्यपुर व चाईबासा स्टेशन का विकास कर रहा है. भविष्य में आदित्यपुर स्टेशन से यात्री ट्रेनों को रवाना करने की योजना है. तब आदित्यपुर स्टेशन में यात्रियों का बोझ बढ़ेगा. इसी को देखते हुए रेल थाना बनाने की अनुशंसा की गई गई है.
आदित्यपुर में नया रेल थाना खोलने और चाईबासा स्टेशन के ओपी को थाना बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. आदेश मिलते ही थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ऋषभ झा, रेल एसपी, टाटानगर
टाटानगर में आठ दारोगा की हुई पोस्टिंग
टाटानगर रेल पुलिस मुख्यालय में क्षमता से कम जवान एवं अफसर हैं, लेकिन मुख्यालय से जल्द आठ नए दारोगा की पोस्टिंग की गई है. जानकारी के अनुसार टाटानगर रेल पुलिस मुख्यालय की क्षमता 850 है, लेकिन अभी सिर्फ 425 सिपाही, हवलदार, एएसआई, अवर निरीक्षक, इंस्पेक्टर व डीएसपी हैं.