कोलकोत्ता ।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कबाड़ बेचकर करीब 204.4 करोड़ रुपया कमाया हैं। जो पिछले वर्ष काफी अधिक हैं। मिली जानकारी अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16-9-2022 को स्क्रैप बिक्री के 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। 1 अप्रैल, 2022 से 16 सितंबर, 2022 की अवधि के दौरान कुल स्क्रैप बिक्री 204.4 करोड़ रुपये रही है। 204.4 करोड़ रुपये की स्क्रैप बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 67.47% अधिक है और सितंबर 2022 तक 148.50 करोड़ रुपये के आनुपातिक लक्ष्य से भी 37.61 प्रतिशत अधिक है।
यह विभिन्न प्रकार के स्क्रैप की बिक्री के माध्यम से प्राप्त किया गया है जिसमें स्क्रैप रेल, लौह और अलौह सामग्री, खराब कोच, वैगन और लोको आदि शामिल हैं। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे को “शून्य स्क्रैप” रेलवे बनाना इस क्षेत्र के मिशन क्षेत्रों में से एक है। उसी के तहत सभी विभागों में बेकार सामग्री को हटाने के निर्देश दिया गया हैं।