पटना।
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( LALU PRASAD YADAV) से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर दी। बताया जाता हैं कि फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी उनका स्वास्थय की जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचे थे।
ट्विटर पर लिखी ये बात
तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा है कि बिहार की माटी के लाल और हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध और संजीदा अभिनेता मनोज वाजपेयी जी आवास पर पहुंचे और पिता लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। मनोज वाजपेयी ने मेहनत और काबिलियत की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है।
बिहार की माटी के लाल,हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध एवं संजीदा अभिनेता पद्मश्री @BajpayeeManoj जी आवास पर मिलने पहुँचे और पिता श्री @laluprasadrjd जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।
इन्होंने मेहनत व काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना बिहार को गौरवान्वित किया है। pic.twitter.com/CMPwwJ624t
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 17, 2022
मालूम हो कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (LALU PRASAD YADAV) के रांची की सीबीआई(CBI) स्पेशल अदालत ने इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है. पासपोर्ट जारी कर दिया गया है. अगले हफ्ते लालू प्रसाद यादव सिंगापुर रवाना होंगे. लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि, “इलाज के बाद देश लौटने पर पासपोर्ट वापस अदालत में जमा किया जाएगा. इसके लिए एक हल्फनामा सोमवार को दाखिल किया जाएगा.