जमशेदपुर : सफाइकर्मियों की बहाली को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल 5 जनवरी को पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में राज्य के सीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। इसको लेकर यूनियन की ओर से एक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसको लेकर अब चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। दुलाल भुइयां ने कहा कि सफाइकर्मियों की समस्या विकराल होती जा रही है, लेकिन उसका समाधान नहीं किया जा रहा है। सालों से कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को स्थायी नहीं किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से सपन करूआ, राजेश सामंत, हरि मुखी, सुरेश मुखी, बलदेव भुइयां, राहूल, आदित्य राज, ताराचंद कालिंदी, कमल यादव, राजा कालिंदी, कुंज विभार, चैतन्य मुखी आदि मौजूद थे।