जमशेदपुर। कुर्मी को एसटी का दर्जा देने की मांग पर दो हजार से ज्यादा लोग तीसरे दिन भी पश्चिम बंगाल के खेमासूली स्टेशन के पास लाइन पर बैठे हैं। इससे टाटानगर से खड़गपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन मंगलवार सुबह 5.25 बजे से ठप है। लाइन जाम के कारण रेलवे ने बंगाल और ओडिशा मार्ग में अभी तक सौ से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि अप डाउन में 40 ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया है। इससे टाटानगर के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। हालांकि टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क काउंटर खोला गया है लेकिन रद्द ट्रेन की टिकट वापस कराने और दूसरे मार्ग से हावड़ा एवं अन्य स्टेशनों पर जाने की जानकारी एकत्र करने वालों की भीड़ पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कक्ष में उमड़ रही है।जिससे तीन दिनों से प्लेटफार्म पर हंगामे का माहौल है। आरपीएफ जवान व रेल कर्मचारी किसी तरह एक ट्रेन के यात्री को समझाते हैं कि दूसरी ट्रेन के समय पर हंगामा हो जाता है।