जमशेदपुर।
मानगो (mango) के लोगो को अब वाहन पार्किंग करने में परेशानी नहीं होगी। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मानगो नगर निगम ने 15 स्थानों को फ्री पार्किंग जोन के रुप में चिह्नीत किया हैं।जहां पर वाहन पार्किंग करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। वही अवैध पार्किंग करते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
अवैध पार्किंग करते पाये जाने पर संबंधित वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूलें : उपायुक्त
उपायुक्त ने लोगो से अपील की हैं कि वे अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही लगाए ताकि आपका वाहन सुरक्षित रहे। वही उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फ्री पार्किंग जोन के अलावा उसके बाहर या अन्य स्थानों पर अवैध पार्किंग करते पाये जाने पर संबंधित वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूलें ।
मानगो नगर निगम अंतर्गत 15 फ्री पार्किंग स्थल
पारडीह चौक 2. नियर पारडीह पोस्ट ऑफिस 3. रजवाड़ा पैलेस 4. कारलोस लुलू मॉल 5. राजमहल अपार्टमेंट के सामने 6. चेपापुल मानगो 7. के.पी.एस स्कूल मानगो 8. के.पी.एस के सामने खाली जमीन 9. नेचर पार्क के सामने 10. वन विभाग की जमीन, रोड नंबर15 11. पानी टंकी परिसर रोड नंबर15 12. पानी टंकी परिसर रोड नंबर 02 13. गांधी मैदान नगर निगम कार्यालय 14. पायल सिनेमा बाउंड्री वॉल 15. वन विभाग रिजनल ऑफिस कैंपस(रिलायंस फ्रेश के अपोजिट, मानगो चौक)
पार्किंग नहीं होने के कारण अक्सर जाम लगा रहता है मानगों में
वही पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण मानगो की सड़को में अक्सर जाम लगा रहता हैं। क्योकि लोग सड़को पर गाड़ियों को खड़ा करके बाजार करने चले जाते हैं। वही अक्सर जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला के उपायुक्त ने यह पहल की हैं।