जमशेदपुर।
टाटा स्टील कंपनी होने के कारण जमशेदपुर शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान हैं। लेकिन अब इस शहर की पहचान पर्यटन के रुप में भी होगी। दरअसल शहर के आस –पास कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग पर्यटन के लिए आना जाना करते हैं। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में इन क्षेत्रों की कोई अपनी पहचान नही हो पाई है। जमशेदपुर के उपायुक्त विजया जाधव ने पूर्वी सिहभूम जिला को पर्यटन के क्षेत्र में निखारणे की पहल की है। इसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर विशेष दिशा-निर्देश दिया है। इसे लेकर पिछले दिनों जिला समाहरणालय के सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक भी हुई थी। बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने जिला पर्यटन पदाधिकारी को जिले में अवस्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों का टूरिस्ट गाइड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा हैं कि पर्यटन की दृष्टि से जिले में असीम संभावनायें है जरूरत है कि लोगों को एक संक्षिप्त जानकारी मिले जिससे वो पूरी प्लानिंग के साथ भ्रमण करने आएं। उन्होंने टूरिस्ट गाइड में जिला मुख्यालय से पर्यटक स्थलों की दूरी, रास्तों की जानकारी, आसपास के अन्य महत्वपूर्ण स्थान, संबंधित पर्यटन स्थल की महत्ता आदि की जानकारी की संक्षिप्त विवरणी रखने का निदेश दिया गया ।
इन स्थानों को पर्यटन स्थल में विकसित करने का निर्देश
बैठक में डुमरिया प्रखण्ड के मौजा-लखाईडीह को पर्यटन स्थल के कोटी C अथवा D में अधिसूचित करने हेतु राज्य स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति को अनुशंसा करने, चाकुलिया प्रखंड के सात नाला पहाड़ कान्हाई स्वर पहाड़ एवं गोटाशिला पहाड़, पटमदा प्रखंड स्थित गीता पाट, चालुनिया पंचायत अंतर्गत बहता पहाडी झरना ‘किया झरना’ को अधिसूचित कराने का निर्णय लिया गया । साथ ही बहरागोड़ा प्रखंड स्थित चित्रेश्वर मंदिर एवं चाकुलिया प्रखण्ड के तुलसीवनी शिबराम आश्रम जाने वाले रास्ते पर प्रवेश द्वार निर्माण तथा स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन, बुरूडीह डैम में नौका विहार में उपयोग होने वाले वस्तु के संधारण हेतु प्लेटफॉर्म एवं स्टोर रूम का निर्माण, बुरूडीह डैम में गेस्ट हाउस, कियोस्क, रेस्टोरेंट एवं रैलिंग का निर्माण तथा रंकिणी महोत्सव एवं डिमना लेक में एडवेंचर एक्टिविटी हेतु आवंटन के मांग पर चर्चा की गई।