जमशेदपुर
चक्रधरपुर रेल मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरीय समादेष्टा ओंकार सिंह ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल एंटी टाउटिंग टीम का गठन किया है. यह टीम लगातार टाटानगर और उससे सटे आदित्यपुर व गम्हरिया में टिकट दलालों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है. शुक्रवार को इसी क्रम में टीम ने आरपीएफ पोस्ट टाटा का सहयोग लेते हुए परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह गैंताडीह के पास चल रहे स्टार अप डॉट इन दुकान में गुप्त सूचना पर दबिश दी. इस दुकान में आधार, पेन व अन्य फार्म बनाने का काम किया जाता है. टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक त्रिलोचन मंडल और एएसआई डीके सिंह कर रहे थे. छापामारी के क्रम में टीम ने यहां से पिछले आठ महीनों के दरम्यान बनाई गई 72 रेलवे टिकट बरामद की. इसमें एक लाइव टिकट भी शामिल है. टीम ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर, मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त कर लिया है. इस दौरान कैफे संचालक सुंदरनगर के तालसा तिरुलडीह निवासी भगवान टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शनिवार को रेलवे कोर्ट पेश करते हुए जेल भेजा जाएगा.