जमशेदपुर
हम विधायक के आदमी है. एक घंटे के भीतर वर्दी उतरवा देंगे. निकलो यहां से नहीं तो पुलिस गिरि निकाल देंगे. इस तरह की धमकी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा चौराहा के पास की है. जब गोविंदपुर पुलिस 23 सितंबर को संध्या गश्ती में निकली हुई थी. बल के साथ एएसआइ मंगल सिंह मुंडा भी थे. चौराहा पर पुलिस ने देखा कि चार-पांच लड़के बैठकर अड्डेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद गाड़ी रोककर सभी को वहां से जाने के लिये कहा गया था. एएसआई की बातों को सुनकर एक युवक सामने आया और कहा कि पहचानते हो हमको कौन हैं. हम विधायक का आदमी हैं. सब पुलिस गिरि निकाल देंगे और एक घंटे के भीतर वर्दी भी उतरवा देंगे. इस मामले में एएसआई मंगल सिंह मुंडा का कहना है कि इस बीच एक युवक ने कहा कि विक्टर सोरेन को फोन लगाते हैं. अभी गश्ती दल थोड़ी दूर ही गयी थी कि सफेद रंग की एक स्कोर्पियो ने ओवरटेक करते हुये पुलिस वैन के आगे खड़ी कर दी. कार पर चार लोग सवार थे. इसमें से एक लड़का धमकी देने वाला भी शामिल था.
एएसआई को गाड़ी से खींचकर निचे उतार की धक्का-मुक्की
इस बीच स्कोर्पियों पर सवार चार में से एविक्टर सोरेन ने पुलिस वैन का दरवाजा खोलकर जबरन एएसआई को खींचकर नीचे उतारा और गाली-गलौज करते हुये धक्का-मुक्की भी की. साथ ही कहा कि हमलोग विधायक के आदमी है एक घंटे के भीतर वर्दी उतरवा देंगे. बाकी दो का नाम शिवा चरण बिरूवा और वंशी बेसरा है जबकि एक का नाम पुलिस को पता नहीं चल कहा है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी घोड़ाबांधा इलाके के ही रहने वाले हैं. घटना के संबंध में एएसआई मंगल सिंह मुंडा के बयान पर गोविंदपुर थाने में तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ धमकी देने, धक्का-मुक्की करने और गाली-गलौज करने का एक मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही पुलिस सभी आरोपियों का पता लगा रही है और गिरफ्तार के लिये छापेमारी भी कर रही है.